मुंडका अग्निकांड: मरने वालों के परिवारों को दो-दो लाख देगी केन्द्र सरकार, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया शोक

0
145

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लगने कम से कम 27 लोगों की झुलसने से मौत हो गयी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा केन्द्रीय मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया। मुंडका अग्निकांड पर राष्ट्रपति कोविंद ने दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने ट्विट किया, दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूँ। शोक में डूबे परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा है कि उनकी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। साथ ही प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक 26 लोगों के मिले शव

घायलों को 50-50 देने का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को परिजनों को दो-दो लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं संबंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल भी वहां शीघ्र पहुंच रही है। लोगों को वहां से निकालना और घायलों को तुरंत इलाज देना हमारी प्राथमिकता है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्निकांड में लोगों की मौत पर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यकत करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

विपक्षी नेताओं ने भी दिल्ली की घटना पर जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विट करते हुए कहा, मुंडका अग्निकांड की दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूँ। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भगवान सब का भला करें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा, मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली में लगी आग में लोगों की दर्दनाक मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें शाम के करीब 4:40 बजे आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों के साथ कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 से अधिक लोग आग में झुलस गए हैं और उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल में आग लगी जहां सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि इमारत कई कंपनियों ने अपने कार्यालय थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही एक महिला की लाश भी मिली है और एक शख्स को बचाया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। विभाग ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here