Noida Hadsa: स्पा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लोगों की जलकर मौत

0
221

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौड़ गांव स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर में बृहस्पतिवार शाम कथित शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। इस हादसे में स्पा सेंटर की प्रबंधक सहित दो लोगों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिझौड़ गांव के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स स्थित जकूजी स्पा सेंटर में बृहस्पतिवार शाम छह बजे के आसपास साफ-सफाई के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में स्पा सेंटर की प्रबंधक राधा चौहान (26) और सेक्टर-135 निवासी अंकुश आनंद (35) की जलकर मौत हो गई। सिंह के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here