Delhi ki taza khabar: नई दिल्ली। एनसीआर के स्कूलों के बाद अब दिल्ली के एक निजी स्कूल में भी बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दक्षिण दिल्ली स्थित एक निजी स्कूल में मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में बुधवार को स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लाजपत नगर स्थित एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक में कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है। मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया है। बुधवार स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को भी स्कूल के प्रवेश द्वार से वापस लौटना पड़ा।
पूरे दिल्ली वालों को 19 नए स्कूलों का तोहफा देगी केजरीवाल सरकार
बता दें कि दो साल बाद दिल्ली में अप्रैल महीने के नए शैक्षणिक सत्र में सभी स्कूल पूरी क्षमता के साथ छात्रों के लिए खुले थे। दिल्ली में अब बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जब से एनसीआर के स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमण के मामले आए उसके बाद से बच्चों की उपस्थिति में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।