Delhi MCD Chunav: दिल्ली की तीनों नगर निगम में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा से लेकर आप और कांग्रेस ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमर कस ली है। कुछ दलों ने तो प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर दिए हैं। उधर दूसरी ओर चुनाव आयोग ने दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) में कई बदलाव किए हैं। दरअसल दिल्ली नगर निगम चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इस बार कोरोना की वजह से चुनाव की प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही वोटिंग का समय भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वार्ड स्तर पर मतदान कक्षों की सूची तैयार कर ली गई है। वार्डों के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में पोलिंग बूथ की सूची का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। आम लोग, चुनाव लड़ने वाले नेता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सूची का निरीक्षण करने के साथ-साथ अपनी आपत्ति भी दर्ज कराएंगे। 28 फरवरी तक सुझाव और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद ही चुनाव आयोग मतदान कक्षों की सूची को अंतिम रूप देगा। दिल्ली के तीनों नगर निगम के सभी 272 वार्डों में 14 हजार से अधिक मतदान कक्ष होंगे।