दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एक अधिकारी को दक्षिण दिल्ली में एक निजी इकाई को कथित तौर पर फर्जी तरीके से भूमि हस्तांतरित करने के लिए निलंबित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनायी गई ”जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत यह कार्रवाई की गयी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि हौजखास के उप-पंजीयक डी सी साहू को इसी मामले में बुधवार को निलंबित किया गया था।