Home Blog Page 531

11वी मंजिल से कूद युवती ने दी अपनी जान, मौके से पुलिस को मिला सवा पेज का सुसाइड नोट

2

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में फैशन डिजाइनर युवती ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में युवती ने अपने काम के तनाव को आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। सोसायटी के जे-ब्लॉक में 1106 फ्लैट में सतीश दीक्षित रहते हैं। उनके अलावा परिवार में उनकी पत्नी आशा, बड़ी बेटी श्रुति, मझली बेटी आयुषी और छोटा बेटा निकिश रहता है।

आयुषी नोएडा के सेक्टर-5 स्थित गौरव स्टूडियो में पिछले तीन साल से फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करती थी। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे आयुषी ने फ्लैट की बालकनी में जाकर मूढ़े पर चढ़कर छलांग लगा दी। आवाज होने पर मां ने जब बालकनी में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। वह श्रुति के साथ नीचे दौड़ पड़ीं। पति को घटना के बारे में जानकारी। सतीश की मेरठ रोड पर नमकीन बनाने की फैक्टरी है।

मौके पर पुलिस को सवा पेज का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने आयुषी का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पिता सतीश दीक्षित ने बताया कि गौरव सेठ देश में बड़े डिजाइनर हैं। आयुषी ने उनके यहां काम करते हुए कई बॉलीवुड की हस्तियों के लिए भी ड्रेस डिजाइन की थी। हाल ही में आयुषी ने करीना कपूर के लिए भी ड्रेस डिजाइन की थी।

दिल्ली में आज स्कूल खुलने पर बच्चों का हुआ फूलों से स्वागत

एक साल 11 महीने के बाद दिल्ली-एनसीआर में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल सोमवार को खुले। इस दौरान स्कूल पहुंचे छात्रों को जोरदार स्वागत किया गया। इसके तहत कहीं छात्रों को फूल दिए गए तो कहीं पर चाकलेट देकर स्कूल में वेलकम किया गया।

नई दिल्ली के श्री गुरु हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी कक्षाएं शुरू होने के पहले दिन पुष्प वर्षा व चाकलेट के साथ छात्रों का स्वागत किया गया। इस तरह के स्वागत का अंदाज देखकर छात्र भी बेहद खुश नजर आए।

स्कूल पहुंचे छात्र-छात्रों को अलग-अलग बैठाया गया। इस दौरान ध्यान रखा गया है कि शारीरिक दूरी का पालन भी होता रहे। कक्षाओं में शिक्षकों ने मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए तत्पर रहे।

गुरुग्राम स्थित एंगेल्स पैलेस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षाओं में पहुंचे छात्रों ने खूब मजे किए। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया है कि 50 फीसद क्षमता के साथ ही अभी स्कूलों को खोला गया। हफ्ते में तीन दिन ही बच्चों को स्कूल आना होगा। इस बार अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कोई सहमति पत्र नहीं भरवाया गया है। निजी स्कूलों में कुछ जगह मौखिक परीक्षा चल रही है तो कुछ स्कूलों में सोमवार से आनलाइन परीक्षा प्रस्तावित है। इस कारण निजी स्कूलों ने अभिभावकों को कोई संदेश नहीं भेजा है। बता दें कि पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था।

पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल

दिल्ली के नरेला इलाके में कल रात पुलिस की हिरासत से एक बदमाश ने पिस्टल छीनकर सिपाही को गोली मार दी और वहां से भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के जांघ में एक गोली लगी। घायल सिपाही और बदमाश को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस बदमाश को झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे दो दिन की रिमांड पर लेकर मोबाइल की बरामदगी के लिए ले गए थे। पुलिस बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नरेला निवासी फैजल (22) के रूप में हुई है। नरेला थाना पुलिस ने रविवार को जिले में ताबड़तोड़ झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले फैजल नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस बदमाश को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया। रात में पुलिस बदमाश को लेकर झपटे गए मोबाइल की बरामदगी के लिए नरेला ए ब्लॉक गई थी। जब पुलिस तलाशी ले रही थी, इसी दौरान मौका पाकर बदमाश ने सिपाही विक्रम का पिस्टल छीन लिया और उसपर गोली चलाकर भागने लगा। गोली सिपाही के हाथ पर लगी। विक्रम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रूकने के लिए कहा और हवा में एक गोली चलाई। बदमाश रूकने के बजाए पुलिस टीम पर एक और गोली चला दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चला दी। एक गोली फैजल के जांघ में लगी। गोली लगते ही वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने काबू में कर लिया। पुलिस उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर लिया।

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान ने पकड़ी तेजी, तीन करोड़ से अधिक युवाओं को लग चुकी है पहली डोज़

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने के साथ ही टीकाकरण लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर दिल्ली की व्यस्क आबादी कोरोना टीका की पहली खुराक हासिल कर चुकी है। वहीं 15 से 17 वर्ष की आयु वाले अधिकांश किशोर आबादी को भी कम से कम एक खुराक लगी है। हालांकि अभी भी एक लाख से अधिक किशोरों को टीका नहीं लगा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिला वार गठित टीमों को इनकी पहचान करने के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में अभी तक तीन करोड़ से अधिक कुल टीकाकरण हुआ है। इनमें 15 से 17 वर्ष की आयु में 11.81 लाख टीकाकरण पूरा हुआ है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कुल किशोरों की आबादी 10.84 लाख संभावित है जिनमें से अब तक 9.50 लाख किशोर पहली खुराक हासिल कर चुके हैं। वहीं दो लाख से अधिक किशोर दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा भी करवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी एक लाख किशोर को टीका लगना चाहिए जिनकी पहचान करने के लिए सभी जिला स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया है। टीम लगातार घर घर जाकर टीकाकरण के बारे में सर्वे कर रही है। इसी दौरान किशोरों के बारे में भी पता करेगी कि उनकी कितनी खुराक बकाया है? इसके अलावा दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि प्रत्येक स्कूल भी अपने यहां शत फीसदी किशोर टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी संभाल सके।

उन्होंने कहा कि विभाग के पास सरकारी आंकड़ा उपलब्ध है लेकिन वास्तविक संख्या कितनी है? इसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में संभावित आंकड़े को आधार मानते हुए किशोरों की पहचान की जाएगी।

दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फिर से होगी शुरू, कल द्वारकाधीश के लिए रवाना होगी ट्रेन

दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को शुरू करने का ऐलान किया था जिसका शुभारंभ कल यानी 14 फरवरी से फिर बहाल होने जा रही है और श्रद्धालुओं को लेकर एक ट्रेन गुजरात के द्वारकाधीश जाएगी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जनवरी के पहले सप्ताह में यह तीर्थ यात्रा योजना रोक दी गई थी।

दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि दिल्ली से 1,000 बुजुर्ग श्रद्धालुओं को लेकर द्वारकाधीश जाने वाली ट्रेन को सोमवार शाम सात बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई जाएगी। रामेश्वरम के लिए एक अन्य ट्रेन 18 फरवरी को रवाना होगी।

कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच जनवरी में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रोक दी गई थी। बंसल ने कहा कि हम अन्य तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन की घोषणा भी कर सकते हैं, क्योंकि रेलवे हमें ट्रेन की उपलब्धता के बारे में सूचित कर सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश वरिष्ठ नागरिकों की मांग रामेश्वरम और द्वारकाधीश के लिए थी। रामेश्वरम के लिए करीब 15,000 और द्वारकाधीश के लिए 7,000 आवेदन लंबित हैं।

दिल्ली उच्च न्यायलय में कल से शुरू होगा काम, 50 फीसदी क्षमता की है अनुमति

कोरोना के चलते दिल्ली के उच्च न्यायलय को बंद रखा गया था लेकिन अब कोरोना मामलों में कमी देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय और सातों जिला अदालतें सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगी। सभी अदालतों में 50 फीसदी न्यायिक अधिकारी प्रतिदिन काम करेंगे। इसी तरह 50 फीसदी कर्मचारी भी हाजिर रहेंगे। वहीं, 2 मार्च से अदालतें नियमित रूप से काम करेंगी।

दिल्ली उच्च न्यायालय और जिला अदालतों के न्यायाधीश रोटेशन के आधार पर काम करेंगे। इसी के तहत सूची के आधार पर सोमवार से न्यायिक अधिकारी अदालतों में बैंठेंगे। हालांकि, बाकी बचे 50 फीसदी न्यायिक अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से नियमित तौर पर सुनवाई जारी रखेंगे। यह प्रक्रिया 14 फरवरी से 28 फरवरी तक जारी रहेगी। आगामी, 2 मार्च से अदालतों को नियमित तौर पर खोल दिया जाएगा। जो भी मुद्दई या वकील अदालत खुलने के बाद भी अपने मामले की सुनवाई वर्चुअल मोड में करना चाहेगा, वह इसका आग्रह कर सकता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकता है। उसके आग्रह पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। यह व्यवस्था सभी अदालतें नियमित तौर पर खुलने के बाद भी जारी रहेंगी।

अदालत खोलने के साथ ही निर्देश दिया गया है कि अदालतकर्मी, वकील, मुद्दई और अदालत आने वाले अन्य लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करेंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। अदालत आने वाले सभी पक्षकारों को कहा गया है कि जल्द से जल्द वैक्सीन की डोज पूरी कर लें।

खून में लदपद महिला पहुंची पुलिस स्टेशन, पति पर लगाया घरेलु हिंसा का आरोप

दिल्ली के कंझावला इलाके में बच्चों से मिलने आई एक महिला की पति ने पिटाई कर दी और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमला के दौरान चाकू महिला के कंधे में धंस गया और उसका हत्था टूट गया। वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में महिला खुद ही थाने पहुंची। महिला को देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला कुछ माह से पति और बच्चों से अलग किराए के मकान में रह रही थी। घायल महिला की पहचान मनीषा के रूप में हुई है। वह कंझावला में एक किराए के मकान में अकेली रहती है। वह एक निजी अस्पताल में काम करती है।
बृहस्पतिवार रात मनीषा घायल अवस्था में कंझावला थाना पहुंची। उसके कंधे में सब्जी काटने वाला चाकू धंसा हुआ था। खून से लथपथ महिला को देखकर पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मनीषा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अप्रैल 2012 को उसकी कंझावला निवासी संदीप से शादी हुई थी। उसके छह साल की लड़की व चार साल का लड़का है। दोनों बच्चों का जन्मदिन 10 और 11 फरवरी को होता है।
संदीप प्राईवेट कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ महीने से बेरोजगार है। वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर वह पिछले दस दिन से बरवाला गांव में किराये के मकान में अकेली रह रही है।
बच्चों के जन्मदिन होने की वजह से वह 10 फरवरी को बच्चों के लिए कपड़े लेकर वहां पहुंची थी। आरोप है कि मनीषा को देखते ही संदीप उसे कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर उसकी पिटाई करने लगा। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उसपर हमला कर दिया।
कंधे में चाकू घोंपने के दौरान उसका हत्था टूट गया और चाकू कंधे में धंस गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घायल मनीषा किसी तरह से थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

केशव मौर्य के खिलाफ अनुप्रिया पटेल की बहन लड़ेंगी चुनाव, सपा ने बदली स्वामी प्रसाद की सीट

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को तीन और प्रत्याशी घोषित किए हैं। सरोजनीनगर से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है। भाजपा के बागी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से अपना दल (कमेरा) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी और मोदी की मंत्री अनुप्रिया पटेन की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा गया है।

केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए DA एरियर पर हो सकता है फैसला

आज यानी 2 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कर्मचारियों के रुके हुए डीए एरियर पर फैसला हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शाम 3:30 बजे होगी।

दअरसल, केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीनों से रुके हुए डीए को जारी करने का फैसला अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। सरकार एक ही किश्त में डीए एरियर देकर निपटाने की योजना बना रही है

अमित शाह के आफर पर जयंत चौधरी का आया जवाब

राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं। मथुरा की एक जनसभा में उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा रालोद नेताओं पर डोरे डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी पार्टी के एक सहयोगी को आफर दिया और कहा हेमा मालिनी बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी बाते चल रही हैं, लेकिन भाजपा को मुझसे कोई प्यार नहीं है। मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा। मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।