Home Blog Page 535

Delhi Riots: उमर खालिद को हथकड़ी लगाकर पेश करने पर अदालत ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कारागार महानिदेशक से गुरुवार को उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें दिल्ली दंगों की कथित साजिश से संबंधित मामले में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को हथकड़ी लगाकर पेश किए जाने की एक विभागीय जांच कराने का अनुरोध किया गया है। कानून के अनुसार, किसी विशेष आदेश के बिना किसी आरोपी को हथकड़ी नहीं लगाई जा सकती।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने आदेश की एक प्रति पुलिस आयुक्त को भेजने का निर्देश दिया है। पुलिस आयुक्त को एक जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस बात की जांच कराकर रिपोर्ट देनी होगी कि खालिद को गुरुवार को हथकड़ी लगाकर लाया गया था या नहीं। यदि, हां तो किस आदेश पर। अदालत ने खालिद के वकील द्वारा दायर एक अर्जी पर यह आदेश पारित किया।

फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानें राजधानी का AQI

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी (252) में दर्ज किया गया।

पड़ोसी फरीदाबाद में एक्यूआई (288), गाजियाबाद में (296), गुरुग्राम (273), नोएडा (236) और ग्रेटर नोएडा (237) में भी एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

दिल्ली सरकार देगी इंजीनियरिंग और मेडिकल के बच्चो को free coaching की सुविधा, जानिये कैसे उठा सकते है फायदा

दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए पंख देने जा रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए इच्छुक छात्रों को दिल्ली सरकार अब प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए फ्री कोचिंग देगी। इसके लिए सरकार ने अवन्ती फेलोज के साथ साझेदारी की है। पहले साल में सरकारी स्कूल के छह हजार बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग, परीक्षाओं के लिए आवश्यक शैक्षणिक सहयोग और मेंटरिंग और गाइडेंस दी जाएगी। अभी एससी-एसटी वर्ग की 160 से अधिक लड़कियों को नीट प्रवेश परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है।

अगले चरण में कोचिंग का फयदा सरकारी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम के सभी छात्रों को मिल सकेगा। अभी सरकारी स्कूलों में 11वीं-12वीं कक्षाओं में 30 हजार से अधिक बच्चे साइंस स्ट्रीम के हैं। गौरतलब है कि कुछ सरकारी स्कूलों में इस फ्री कोचिंग प्रोग्राम को पायलट फेज में शुरू किया गया था। फ्री टेस्ट तैयारी कार्यक्रम बच्चों को इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल कोर्सेज, रिसर्च प्रोग्राम और टीचिंग डिग्री से लेकर स्टेम में टॉप ग्रेजुएट प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने में मदद करेगा।

दिल्ली सरकार ने टेक्निकल एजुकेशन और मेडिकल क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के बच्चों की पहुंच को बढ़ाने के लिए महत्वकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की है। इसी दिशा में शिक्षा निदेशालय ने जेईई, नीट, पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए इस क्षेत्र की एक्सपर्ट संस्था अवंती फेलोज के साथ समझौता किया है। इस कार्यक्रम के तहत पहले साल में एक टेस्ट के माध्यम से कक्षा 11वीं-12वीं के छह हजार बच्चों को चुना जाएगा।

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मिला एक संदिग्ध बैग, विस्फोटक होने की अफवाह से घबराए लोग

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। इस संबंध में एनएसजी को सूचित किया गया है। पुलिस की टीम बैग की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से पुलिस इलाके में पैनी नजर बनाए हुए है।

गुरुवार को सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। बैग से विस्फोटक मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। स्पेशल सेल व एनएसजी को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब वहां पहुंची तब वह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला। दमकल विभाग और एनएसजी टीम को मौके पर पहुंचने की सूचना दे दी गई है।

karnataka hijab hearing: कर्नाटक हिजाब मामले में पांचवे दिन भी नहीं हुआ फैसला, कल भी जारी रहेगी हाई कोर्ट की सुनवाई

कर्नाटक हिजाब विवाद(karnataka hijab issue) को लेकर हाईकोर्ट में पांचवें दिन की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता पक्ष के वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। हालांकि आज भी इस मामले पर कोई फैसला नहीं आया और अदालत में सुनवाई कल भी जारी रहेगी।

आज कर्नाटक हाई कोर्ट(karnataka high court) ने एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दायर याचिकाओं में से एक को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह सुनवाई योग्य नहीं है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता रहमतुल्ला कोतवाल से कहा कि आप इतने महत्वपूर्ण मामले में अदालत का कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं।

वहीं, इस मामले में एक याचिकाकर्ता अधिवक्ता विनोद कुलकर्णी, जिनकी याचिका विचाराधीन है, कर्नाटक हाईकोर्ट से कहा कि यह मुद्दा उन्माद पैदा कर रहा है और मुस्लिम लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कम से कम शुक्रवार को मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए अंतरिम राहत की मांग की।

5 छात्राओं का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर वकील एएम डार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के समक्ष कहा कि हिजाब पर सरकार के आदेश से उनके मुवक्किलों पर असर पड़ेगा जो हिजाब पहनते हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश असंवैधानिक है। अदालत ने डार से अपनी वर्तमान याचिका वापस लेने और नई याचिका दायर करने को कहा।

air vistara की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के फ़ौरन बाद करानी पड़ी emergency landing

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे(indira gandhi international airport) पर गुरुवार को एयर विस्तारा(air vistara) की फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग(emergency landing) हुई। फ्लाइट दिल्ली से अमृतसर के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट नंबर यूके-697 की इमरजेंसी लैडिंग हुई है। गनीमत है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से अमृतसर के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान लौट आया। संचालन के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई।

फ्लाइट में 28 क्रू मेंबर समेत 147 यात्री सवार थी। तकनीकी खराबी के चलते सबकी जान खतरे में पड़ गई थी। पायलट की सूझबूझ के चलते सबकी जान बच गई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

delhi college reopening: delhi university में आज से शुरू हुई offline classes, दो साल बाद कॉलेज आने पर छात्र दिखे उत्साहित

दिल्ली विश्वविद्यालय(delhi university) में आज से ऑफलाइन क्लासेज(offline classes) शुरू हो गयी है। छात्र दोस्तों से मिलने और कॉलेज में क्लास लेने के लिए उत्साहित है। साथ ही छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी नहीं थी। हालांकि, कुछ कॉलेजों ने पहले वर्ष की कक्षाएं ऑनलाइन ही लेने का फैसला लिया है। ऐसे में यूजी पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने की मांग उठाई है। छात्रों के एक वर्ग ने खासकर अंतिम वर्ष की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने की मांग की है। इसके लिए छात्रों की ओर से एक ऑनलाइन याचिका की शुरुआत की गई है।

कुछ कॉलेज प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए हाइब्रिड प्रारूप में कक्षाएं आयोजित करेंगे जबकि दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को व्यक्तिगत रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए आना होगा। इस कारण से बाहरी राज्यों में रहने वाले छात्रों के लिए संकट पैदा हो गया है। छात्रों को आवास की समस्या से जूझना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि अब जब मार्च में ओबीई(ओपन बुक एग्जाम) परीक्षाएं शुरु होनी है। ऐसे में अब ऑफलाइन कक्षाएं शुरु करने का कोई मतलब नहीं है। ऑफलाइन कक्षाएं शुरु होने से छात्रों को एक-दो महीने के लिए आवास की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहरी राज्यों में रहने वाले अंतिम वर्ष के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने एक ऑनलाइन याचिका चेंज डॉट ओआरजी शुरू की है। इसमें कहा गया है कि उन्हें सिर्फ दो महीने के लिए वापस नहीं बुलाया जाना चाहिए। कुलपति, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, छात्र कल्याण डीन को संबोधित करते हुए शुरु की गई इस याचिका पर 40 हजार से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुकेहैं। अंतिम वर्ष की तान्या केअनुसार छात्रों को सिर्फ दो महीने के लिए वापस नहीं बुलाया जाना चाहिए। चूंकि परीक्षाएं करीब आ रही हैं और हम लगभग सेमेस्टर के अंत में हैं और मध्य सेमेस्टर के ब्रेक भी करीब हैं इसलिए सिर्फ कुछ महीनों के लिए आवास की व्यवस्था करने का कोई मतलब नहीं है। कॉलेज प्रिंसिपल की अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की कोई योजना नहीं है। केवल कुछ कॉलेज पहले वर्ष के छात्रों के लिए ही ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का विकल्प दे रहे हैं।

अजीत डोभाल के घर में जबरदस्ती घुसने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बुधवार सुबह लगभग 7.45 बजे एक व्यक्ति ने कार लेकर जबरदस्ती एनएसए अजीत डोभाल के घर में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पहले से सतर्क सुरक्षा बलों ने उसे गेट पर ही रोककर हिरासत में ले लिया। उसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है।

शुरुआती पूछताछ में आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। वह कुछ बड़बड़ा रहा है। उसके अनुसार उसके शरीर में कोई चिप लगी है, जिसे दूर बैठा कोई व्यक्ति संचालित कर रहा है। हालांकि तलाशी लेने पर उसके शरीर पर कोई चिप नहीं मिली। दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पास से जो कार बरामद हुई है वह किराये पर ली हुई है।

एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में गिने जाते हैं। वे हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। आतंकवाद रोधी अभियानों की रणनीति बनाने की उनकी विशेषता के कारण उन पर खतरा बना रहता है।

ravidas jayanti के अवसर पर दिल्ली के संत रविदास विश्राम धाम पहुंचे PM narendra modi, महिलाओं के साथ कीर्तन में मंजीरा बजाते नज़र आए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने बुधवार को संत रविदास जयंती(ravidas jayanti) के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग(karol bagh) स्थित संत रविदास विश्राम धाम(sant ravidas vidhram dham) में पूजा की। पीएम मोदी ने इस दौरान मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ कीर्तन भी किया और मंजीरा बजाया। बुधवार को देशभर में संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’

deep sidhu death: पंजाबी गायक deep sidhu की सड़क हादसे में हुई मौत, मंगेतर reena rai की हालत गंभीर

पंजाब के गायक डीप सिद्धू(deep sidhu) की कल रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग पर देर रात टोल प्लाजा के पास दर्दनाक सड़क हादसा(road accident) हुआ। जबकि उनकी मंगेतर रीना रॉय घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
दीप सिद्धू की गाड़ी हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराने से यह हादसा हुआ। दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ स्कार्पियो में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवा दिया। गायक दीप सिद्धू और उनकी मंगेतर ने दिल्ली में ही वेलेंटाइन डे मनाया था।
इसके बाद मंगेतर रीना रॉय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने स्टोरी पोस्ट करते हुए हैप्पी वेलेंटाइन डे लिखा है। इस तस्वीर में दोनों साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रीना और सिद्धू काफी समय से साथ हैं।

रीना रॉय(reeena rai) पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। पंजाबी फिल्म ‘रंग दे पंजाब’ में दीप और रीना ने साथ में काम किया था। रीना ने तस्वीर पर हैप्पी वैलंटाइंस डे लिखा और अपने प्यार का इजहार भी किया।

संदीप उर्फ दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन(kisan andolan) के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी।