Home Blog Page 525

delhi accident news: सड़क दुर्घटना में दो बच्चों ने गवाई जान, दो की हालत गंभीर

दिल्ली के जाफरपुरकलां थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि चार बच्चे बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर जा रहे थे। सुरहेड़ा के पास ढांसा रोड पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौत गई है।

पिछले कई दिनों से देश के कई इलाकों से हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे है। लोगों की लापरवाही के चलते कई जाने जा चुकी है।
ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
सभी नागरिकों को सतर्क रहना होगा तभी इन हादसों की संख्या में गिरावट आएगी।

delhi news: दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसले, मनीष सिसोदिया ने दी दो ख़ास बातों की जानकारी

आज केजरीवाल सरकार(kejriwal government) की एक कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे दो अहम फैसले लिए गए है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(manish sisodia) ने बताया कि दिल्ली में 20 एकड़ क्षेत्रफल में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में एक अन्य फैसले के तहत फिल्म नीति 2022 को भी मंजूरी दी गई है। फिल्म नीति 2022 के तहत तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। फिल्म एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली का अपना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होगा।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि 20 एकड़ में ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा, जहां वैज्ञानिक विधि से ई-वेस्ट का निपटान किया जाएगा।

Delhi News: आपका मुवक्किल बिन बुलाया मेहमान, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज किया नफरत भरे भाषण संबंधी याचिका में हस्तक्षेप आवेदन

Delhi danga News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका की विचारनीयता को चुनौती देने वाले आवेदन पर गौर करने से इनकार कर दिया। संबंधित याचिका में कथित रूप से नफरत भरे भाषण देने को लेकर कुछ नेताओं के विरूद्ध जांच की मांग की गयी है जिससे नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरूद्ध प्रदर्शन के आलोक में फरवरी में हिंसा भड़की थी। अदालत ने कहा कि वह दखल संबंधी आवेदन को मंजूर नहीं कर रही है और उसने इसे भविष्य के लिए लंबित रखने से भी इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अनूप जयराम भमभानी की पीठ ने कहा, हम आपको अपना फैसला बता रहे हैं, यह खारिज किया जाता है। आप आवश्यक रूप से या उपयुक्त पक्ष नहीं है। कृपया इसे सर्कस नहीं बनाये। हम इसे लंबित नहीं रख रहे हैं। आपका मुवक्किल बिन बुलाया मेहमान है। अदालत शेख मुजतबा फारूक की लंबित याचिका में एक वकील की ओर से दायर हस्तक्षेप आवदेन पर सुनवाई कर रही थी। फारूक ने भाजपा नेताओं–अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अभय वर्मा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एवं जांच की मांग की है।

हस्तक्षेप आवेदन दायर करने वाले आवेदक के वकील पवन नारंग ने कहा कि याचिकाकर्ता फारूक का याचिका दायर करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि, उच्चतम न्यायालय के अनुसार जनहित याचिकाओं के सिलसिले, यदि याचिकाकर्ता पुलिस के पास नहीं गया है, तो उसकी याचिका पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए। वकील ने कहा कि यह जनहित याचिका नहीं बल्कि प्रचार पाने का वाद है। इस पर अदालत ने कहा, आप यह कहने वाले कौन हैं? आप संबंधित पक्ष नहीं हैं। यह याचिकाकर्ता के लिए प्रचार पाने का है या आपके लिए, हम नहीं जानते।

हम उच्चतम न्यायालय के फैसले से अवगत हैं। हम आपको दखल नहीं देने दे रहे है। हमें पता है कि जनहित याचिका का दायरा क्या है। अदालत ने कहा, यहां स्थिति की विडंबना देखिए कि हस्तक्षेपकर्ता अर्जी दायर करता है कि याचिका विचारयोग्य नहीं है। लंबित याचिका में अवरोध पैदा करने की अनुमति देने का सवाल ही नहीं है। यदि याचिकाकर्ता का अधिकार क्षेत्र नहीं है तो हस्तक्षेपकर्ता को भी इस परिदृश्य में, इसके आसपास भी नहीं होना चाहिए। उसके बाद नारंग ने आवेदन वापस लेने की अनुमति मांगी और पीठ ने मंजूरी दे दी।

delhi news: लोकायुक्त नियुक्ती पर केजरीवाल सरकार ने दिया delhi high court को जवाब, 29 अप्रैल को फिर होगी सुनवाई

दिल्ली सरकार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि लोकायुक्त को नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। आम आदमी पार्टी(aam aadmi party) ने 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोकायुक्त लाने का वादा किया था।

केजरीवाल सरकार ने यह जवाब चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे के अनुसार केजरीवाल सरकार को एक महीने के अंदर लोकायुक्त नियुक्त करने का निर्देश देने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील का जवाब सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह ने मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को तय की है।

याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा है कि यह पार्टी ऐतिहासिक और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद अस्तित्व में आई थी लेकिन लोकायुक्त का पद दिसंबर 2020 से रिक्त है। दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस संबंध में बैठक हुई है और नियुक्ति के लिए एक नाम की अनुशंसा की गई है। आगे भी प्रक्रिया चल रही है।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार रिश्वत, काला धन, बेनामी संपत्ति, कर चोरी, सट्टेबाजी और आर्थिक व सफेदपोश अपराधों को खत्म करने के लिए कदम नहीं उठा रही है और इसीलिए मौलिक अधिकारों का संरक्षक होने के नाते कोर्ट को लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में दखल देना होगा।

Delhi News: दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, दो विदेशी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सूरीनाम निवासी मौरे एर्ना गंगाडियन (45) और युगांडा निवासी नमुबीरु जनत (35) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने करोल बाग के एक होटल में छापेमारी के बाद कोकीन बरामद की और गंगाडियन को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद जनत को पकड़ा गया और उसके पास भी कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि कुल 1,850 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।

Delhi MCD Election: विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारी में जुटी आप, आज से बनेगी रणनीति

Delhi MCD Chunav: पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में जोर-शोर से चुनाव प्रचार के बाद परिणाम का इंतजार कर रही बीच आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और दिल्ली में 20 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है।

उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनाव के वास्ते अपनी रणनीति तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार से पार्टी के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बूथ स्तर की बैठकें करना शुरू करेगी। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचित किया कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए चुनाव अप्रैल में होंगे और मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रकाशन का काम बुधवार से शुरू होगा। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक राय ने कहा, लोग नगर निगमों में भाजपा के शासन से परेशान हैं और पिछले 15 साल से बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। यह धीरे-धीरे करीब आ रहा है।

उन्होंने कहा, इस बदलाव के लिए हमने पांच दिसंबर को एक अभियान शुरू किया था, जिसमें करीब 20 लाख लोगों ने आप की सदस्यता ली थी। राय के मुताबिक, पार्टी अब बृहस्पतिवार से 10 मार्च तक दिल्ली भर के 13,000 बूथों पर बूथ स्तर की बैठकें शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ समितियां भी गठित करेगी जिनमें हरेक में कम से कम 20 सदस्य होंगे। राय ने कहा कि आप 12 मार्च और 13 मार्च को दिल्ली भर में बदलाव यात्रा निकालेगी और निकाय चुनावों का बिगुल फूंकेगी। राय ने कहा, नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां बूथ स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से हमें उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। जनता भ्रष्ट भाजपा शासन से तंग आ चुकी है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने निगम चुनावों में आप की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सुनिश्चित करेगी कि इस बार भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए।

Delhi News: फिर उछला हिजाब प्रकरण, छात्रा का आरोप-क्लास में जाने से पहले शिक्षक बोले; हिजाब उतारो

Hijab Controversy: दिल्ली के सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल में उससे हिजाब उतारने को कहा गया। छात्रा ने यह बात एक वीडियो में कही जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हिजाब पहने छात्रा ने वीडियो में कहा, शिक्षकों ने मुझसे कक्षा में स्कार्फ पहनकर नहीं आने को कहा। कहा गया कि अपनी मां की तरह मत बनो, और स्कार्फ पहनकर स्कूल मत आओ। दो-तीन और लड़कियां थीं जिन्हें स्कार्फ उतारने को कहा गया।

सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने इस मुद्दे पर छात्रा के अभिभावकों से बातचीत कर इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ”दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में पिछले कई दशकों से यही परंपरा रही है कि अगर कोई लड़की रास्ते में हिजाब या स्कार्फ पहनकर भी स्कूल आती है तो स्कूल परिसर में प्रवेश करने के बाद, कक्षा में जाने से पहले छात्रा को उसे उतारना होता है। उन्होंने कहा, इस मामले में लड़की जब स्कूल परिसर के भीतर पहुंच गई तो शिक्षकों ने उससे मौजूदा परंपरा के तहत स्कार्फ हटाने को कहा। बाद में स्कूल प्रशासन ने मामले पर उसके माता-पिता के साथ चर्चा की और इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया।

Delhi News: पुलिस ने कार रोकी तो बदमाशों ने चला दी गोली, मुठभेड़ में लूटपाट के चार आरोपी गिरफ्तार

Delhi Latest News: वज़ीराबाद इलाके में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद लूटपाट के कई मामलों में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को उनके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह गिरफ्तारी मंगलवार को तब हुई जब एक गुप्त सूचना के जरिए पुलिस को पता चला कि दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डकैती के कई मामलों में शामिल जितेंद्र और नरेश मंडल नामक दो कुख्यात बदमाश कुछ अन्य लोगों के साथ एक कार में वज़ीराबाद आएंगे।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने वज़ीराबाद के आरसीसी नाला रोड पर जाल बिछाकर रात करीब 10.40 बजे कुख्यात लुटेरों के संदिग्ध वाहन को रोका। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, चार लोग बाहर निकलकर भागने लगे और उनमें से एक ने गोली चला दी।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और जितेंद्र के बाएं पैर में गोली लग गई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य (26), राकेश कुमार मौर्य (29) और रविंद्र (26) तथा झारखंड के निवासी नरेश कुमार मंडल (27) के रूप में हुई है।

इनके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच कारतूस, कारतूस का एक खोखा और एक कार बरामद हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र को इलाज के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग सेंट स्टीफंस अस्पताल के पास सात फरवरी को हुई लूटपाट और गोलीबारी के मामले में भी शामिल थे और इस मामले में एक आरोपी अतुल शर्मा को 16 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले सफाई कर्मियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में एसडीएमसी, जानें पूरा प्लान

Delhi MCD Chunav 2022: दिल्ली में दो महीने बाद होने वाले एमसीडी चुनाव (MCD Chunav) से पहले यहां के सफाई कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने सफाई कर्मचारियों समेत अपने उन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी, जिन्हें 2009 से पहले नियुक्त किया गया था और जो अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शहर में निकाय चुनावों की तैयारी की जा रही है, जो मई से पहले होने हैं। हाल में यहां के नगर निकायों में सत्तारूढ़ भाजपा ने नगर निगमों में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की नौकरी नियमित किए जाने की घोषणा की थी। एसडीएमसी के सदन के नेता इंद्रजीत सहरावत ने बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में 2009 या उससे पहले नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दे दी गई।

Delhi News: बालकनी से गिरकर चार साल की बच्ची और उसके पिता की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में घर की बालकनी से गिरने से चार वर्षीय एक बच्ची और उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 36 वर्षीय असदुल्लाह और सफिया के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सफिया अपने घर की बालकनी में खेल रही थी जहां से वह गिर पड़ी तथा इस दौरान उसकी बड़ी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक जगह फंस गई।
सूत्रों ने बताया कि जब बच्चियों के पिता ने यह देखने की कोशिश की तो वह भी बालकनी से गिर पड़े।